Tuesday, August 16, 2005

Benaam sa ye dard :)

Oh! I'm feeling nostalgic today....This is the day, when I started my professional career. Looking back on the old times, somehow landed on a very old mail. What started as a simple forward, took a very different shape in the course of our chain mails...Ah! those ELTP training days...miss the gang...born Ghalibs, we were!

Original:
Benaam sa ye dard, thaher kyun nahi jaata ?
Jo beet gaya hai, gujar kyun nahi jaata ?
In reply:
Benaam se dard ko, pyar ka naam do,
Jo beet na saka, usse ab anjaam do!

Original:
Sab kuch to hai, kya dhundhati rehti  hain nigahein ?
Kya baat hai, mein vakt par ghar kyun nahi jaata ?
In reply:
Nigahen vo dhundhati hain, zindagi mein jiski kami hai,
Vakt par ghar nahi jaate, dharkanein chat pe jo thami hain! 

Original:
Vo ek chehra, to nahin saare jahan mein!
Jo door hai dil se, utar kyun nahi jaata ?
In reply:
Vo ek chehra hi to, khaas hai is saare jahan mein,
Door hoke bhi, basa hai dil ki gehraiyon mein!

Original:
Mein apni hi uljhi rahoon ka tamaasha!
Jaate hain jidhar sab, mein udhar kyun nahi jaata ?
In reply:
Apni in uljhi rahoon ko, jaldi suljha,
Jaane de sabko udhar, tu nai rahein khoj la!

Original:
Vo naam jo na jaane kabse, na chehra na badan hai!
Vo khvaab hai agar, to bikhar kyun nahi jaata ?
In reply:
Vo naam, vo chehra, hi to kuch khaas hai,
Vo khvaab hi to hai, jo zindagi ki aas hai!

(Satyam gang)

PS: Picture courtesy Google. 

Monday, August 08, 2005

Jhanda Kaun Kheeche :)












पन्द्रह अगस्त को परेड गा़उंड में लगा था जलजला,
सज-धज के उतरा कार से मंत्री जी का काफिला

मंत्रीजी ने संभाली तोंद से खिसकती धोती,
श्रीमतीजी ने बच्चों कि लंबी कतार समेटी

जवानों और बच्चों ने परेड में दी सलामी,
मंत्रीजी ने गर्व से तिरंगे की डोर थामी

खीचने ही वाले थे कि किसी ने पकड़ी कलाई,
भौचक्के हो पलटे, तो देखा श्रीमती थी तिलमिलाई

बोले: “ क्या करती हो अज्ञान, जगह का लिहाज़ करो ”,
श्रीमती हक से बोली: “ हटो , झंडा मुझे खींचने दो ”

मंत्रीजी हँसे, “ अरे , झंडा खीचना तुम क्या जानो ?”,
श्रीमती बोली : “ राज चलाने में मेरा योगदान पहचानो ”

मंत्रीजी बोले “ विपक्ष के हाथों कुर्सी खीचने का मुझे तजुर्बा है ”,
श्रीमती बोली “ पड़ोसन के बाल खींच, उसकी भैँस हथियाना, कोई कम अजूबा है ?”

मंतिजी बोले: “ मैंने कितने घोटालों से पैसा खीचकर घर पहुचाया है ”,
श्रीमती बोली, “ मैंने भी कुएँ में रस्सी खीचकर सोना वहाँ छुपाया है ”

"भाग्यवान, पार्टी में बच्चों को खीचकर, उनका भविश्य उज्जवल बनाया है",
"श्रीमान, मैंने भी दूसरों कि डिग्री खीचकर उनको टॉप कराया है "

झंडे को खीचने को लेकर छिड़ी हुई थी लड़ाई,
तभी झंडे में से ज़ोरदार आवाज़ आई:-

"रोको बंद करो ये एक-दूसरे की टाँग खीचना,
कितना आसान है देश की समस्याओं से आँख मीचना

खीचना ही है तो खीचो- देश से अशिक्षा, भृषटाचार, गरीबी;
सुख, समृद्धि, शांति से भर दो हर इन्सान की झोली

तभी खुले गगन में झंडा ये लहरायेगा,
स्वतंत्रता का सही अर्थ सबको नज़र आयेगा,
स्वतंत्रता का सही अर्थ सबको नज़र आयेगा !!! "


- Manya / Tanima (For Independence Day Celebration)

PS: Picture courtesy Google. 

Monday, January 17, 2005

Dasvaan Baccha Kyon :)








 


छब्बीस जनवरी को नेताजी ने खुश-खबरी सुनाई,
पार्टी के हर कार्य-कर्ता को डबल मिठाई खिलाई

बोले-
" आप सब दसवी बार चाचा बनने वाले हैं,
आने वाले के लिए क्या-क्या तोहफे लाने वाले हैं ?"

कार्य-कर्ता ने कहा - "खुशखबरी तो बड़ी है,
पर पहले से आपके आंगन में बच्चों कि झड़ी है

इतनी भीड़ से देश कि बिगड़ी हुई सूरत है,
दसवें सपूत की आखिर आपको क्या जरूरत है ?"

इसपर नेताजी ने अपनी उभरी हुई तोंद सहलाई,
कुछ सकुचाये, कुछ शरमाये, फिर अपनी गाथा सुनाई:-

बोले-
"मैं भी एलिजिबिल बाप बनने का उम्मीदवार था,
पहले बच्चे को डाक्टर बनाने का भूत सवार था

हर नयी रोड़ और ब्रिज पर कमीशन कहॉ से खाऊंगा,
दूसरे बच्चे को तो मैं सिविल इंजीनियर ही बनाऊंगा

पानी की तरह बहे पैट्रोल, हमारे आलय में,
ड़ीसल में केरोसीन मिलाये, कोई तेल मंत्रालय में

एक से भले दो, दो से भले चार.....
खाद्य मंत्रालय में खाए: चारा, यूरिया और अचार

खिलते-बढ़ते सेंसेक्स पर हमारी निगाह है,
पाँचवे सपूत को वाणिज्य विभाग में भेजने की चाह है

देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर कौन जायेगा,
छठा बच्चा डिफेंस का पैसा खाकर तहलका मचायेगा

अपने राज में प्यारा बेटा अर्जुन अवार्ड पाये,
बिन खेले ही खेल जगत में उंचा नाम कमाये

आठवी पुत्री हमारी, गप्प उड़ाने में बड़ी माहिर है,
ब्रॉड-कास्टिंग मिनिस्ट्री की कुर्सी, booked उसकी खातिर है

अकेले इंजिन पर बोगियाँ हो गयी अब भारी,
नौवा बच्चा हमारा चलाये छुख-छुख गाडी "

कार्यकर्ता बोले- "नेताजी अपके पास तो हर मर्ज़ की दवा है...
अब बताइये दसवे बच्चे के लिए आखिर क्या बचा है ?"

इसपर नेताजी मन्द-मन्द मुस्काये,
फिर अपने दूरदर्शी प्लान से पर्दा हटाये:-

बोले-
"दसवां बच्चा ना हुआ तो CM की कुर्सी पर कौन आयेगा ?
मेरे बाद छब्बीस जनवरी को यहाँ झंडा कौन फहरायेगा ?
मेरे बाद छब्बीस जनवरी को यहाँ झंडा कौन फहरायेगा ?"


(This Republic Day lets take a pledge to build a corruption free nation)
- Manya / Tanima

PS: Picture courtesy Google.